बाबूगढ़ आगामी त्यौहारों को लेकर थाना प्रभारी ने ली बैठक
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): आगामी त्यौहार को देखते हुए जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह ने स्टाफ के साथ मीटिंग का आयोजन किया और निर्देश दिए कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। कांवड़ यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। कावड़ियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए। गुरुवार को थाना बाबूगढ़ प्रभारी महेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ थाने में बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर चर्चा हुई। बाबूगढ़ के गांव छपकौली में स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं और भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। छपकौली मंदिर की कानून व्यवस्था व कांवड़ मार्ग पर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
