
बाबूगढ़: 10 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर में गुरुवार को एक विशाल अजगर निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके बाद वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार नली हुसैनपुर के ग्रामीण खेतों पर काम कर रहे थे तभी उन्हें आहट महसूस हुई जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल ने टीम का गठन किया जिसके बाद वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिसके पश्चात अजगर का रिस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























