बाबूगढ़: गोली लगने से एक व्यक्ति घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी व्यक्ति को किसी ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने से व्यक्ति घायल हो गया जिसे बाबूगढ़ पुलिस ने हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी 45 वर्षीय बॉबी उर्फ गोविंद पुत्र राजेंद्र सिंह को रविवार की रात करीब 10:00 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति ने मार दी। गोली की आवाज सुनकर लोगों में हड़कंप मच गया जिन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बॉबी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
