हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के निवासी राजेश की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दे कि एक हफ्ते पहले ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला था जिसकी शिनाख्त का पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन 72 घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी जिसके बाद लावारिस में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मृतक हापुड़ का निवासी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी तो पता चला कि मरने वाला राजेश है जो की श्रमिक है और बाबूगढ़ का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि उसके राजेश के साथियों ने उसकी हत्या कर शव आईनॉक्स फैक्ट्री के पीछे फेंक दिया था. पुलिस ने संबंध में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
हापुड़ में खुल गया है आयुर्वेदा कॉलेज, दाखिले के लिए कॉले करें: 9560205965
