बाबूगढ़: बागपत में तैनात अधीक्षण अभियंता की कार हाईवे पर पलटी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला बागपत में तैनात अधीक्षण अभियंता की गाड़ी रविवार को जनपद हापुड़ के बाबागढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। अधीक्षण अभियंता का चालक अपने साथियों के साथ सरकारी गाड़ी से बागपत से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बरेली जा रहा था कि रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई।
बागपत के गांव गौरीपुर निवासी सागर ने बताया कि वह बागपत में तैनात अधीक्षण अभियंता का चालक है। रविवार की देर शाम वह अधीक्षण अभियंता की गाड़ी में अपने साथी अंकित, बालेश्वर और अभिषेक के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बरेली जा रहा था। बछलौता फ्लाईओवर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जो क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और कार को क्रेन के माध्यम से सीधा कराया।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR