बाबूगढ़: घर में निकला ब्लैक कोबरा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बागड़पुर रोड पर स्थित एक मकान में मौजूद टैंक में करीब पांच फीट लंबा कोबरा देख लोगों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वनकर्मी रवि कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद टैंक से कोबरा को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला मंगलवार का है जब एक मकान में स्थित टैंक में ब्लैक कोबरा निकल आया। मौके पर मौजूद लोगों की निगाह जब कोबरा पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में वन विभाग के कर्मचारी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने अन्य लोगों की सहायता से कोबरा को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया और सभी ने राहत की सांस ली।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500