बाबूगढ़: 1.51 करोड़ से होगा तालाब का सौंदर्यकरण
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के वार्ड नंबर एक में स्थित तालाब का अब सौंदर्यकरण किया जाएगा जिससे यह अमृत सरोवर का रूप लेगा। इस कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया। इस अवसर पर बाबूगढ़ नगर पंचायत की चेयरमैन सुधा देवी, चेयरमैन पति राज प्रताप उर्फ राजीव, ठेकेदार विशाल मित्तल और सभासद व नगर पंचायत कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे। तालाब जब अमृत सरोवर का रूप लेगा तो यह बाबूगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए भी एक सेल्फी प्वाइंट बन जाएगा। इसी के साथ नगर पंचायत के 18 सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण भी किया गया जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो। रात के समय भी सफाई करते समय रिफ्लेक्टर की मदद से वह दूसरे वाहन को दूर से ही दिखाई दे जाएंगे जिससे हादसे पर भी विराम लगेगा।
बाबूगढ़ के वार्ड नंबर एक में स्थित तालाब इन दिनों दयनीय हालत में है। यहां पर कूड़ा करकट पड़ा रहता है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। हालात यह हैं कि यहां से गुजरना एक चुनौती बन जाता है। लोगों की सुविधा को देखते हुए नगर पंचायत ने तालाब के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा। वहां से मिले दिशा-निर्देशों के पश्चात एक करोड़ 51 लाख 13 हजार रुपए से तालाब का सौंदर्यकरण किया जाएगा। कार्य का शिलान्यास शनिवार को किया गया जिससे क्षेत्रवासियों में काफी खुशी दिखाई दी। इस दौरान नगर पंचायत बाबूगढ़ की चेयरमैन सुधा देवी ने बड़ों का आशीर्वाद लेकर इस शुभ कार्य को हरी झंडी दी और भारतीय संस्कृति को दर्शाया। चेयरमैन सुधा देवी का कहना है कि 18 सफाई कर्मचारियों को ड्रेस का वितरण किया गया। इसी के साथ वार्ड नंबर-1 स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा।
चेयरमैन नगर पंचायत बाबूगढ़ सुधा देवी को महिलाओं ने सम्मानित भी किया। इस अवसर पर ठेकेदार विशाल मित्तल ने कहा कि गुणवत्ता के साथ तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर सभासद अशरफ खान, अनीस अहमद, लोकेश वरुण, संजय बाबू आदि मौजूद रहे।
