आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

0
160









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  आगामी विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने गांव सलाई और घूंघराला में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से संपर्क साध पार्टी का उद्देश्य और रणनीति लोगों को बताइ। इस दौरान हापुड़ विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर बीपी रतन, भीम आर्मी के जिला प्रभारी तासकीन सैफी, विधानसभा अध्यक्ष नवीन कुमार, नगर अध्यक्ष सिकंदर खान, नगर उपाध्यक्ष शिवम कुमार आदि मौजूद रहे।

CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here