हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध अस्पतालों और चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का अभियान लगातार जारी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंभावली के गांव वैठ में आज़ाद अस्पताल में छापा मारा और बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल को सील कर दिया जबकि चार को नोटिस जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से अस्पताल का संचालन करने वालों में खलबली मची हुई है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी सिंह का कहना है कि बिना पंजीकरण के चल रहे अस्पताल और चिकित्सकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चिकित्सक बिना पंजीकरण के ही जगह-जगह क्लीनिक और अस्पतालों का संचालन कर रहे हैं और मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जहां शनिवार को आजाद क्लीनिक की शिकायत मिलने के बाद उसे सील कर कार्रवाई की गई और चार अन्य को नोटिस जारी किए गए हैं।
हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041
