Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़एनएसएस द्वारा स्वच्छता ही सेवा है को लेकर जागरूकता अभियान

एनएसएस द्वारा स्वच्छता ही सेवा है को लेकर जागरूकता अभियान








एनएसएस द्वारा स्वच्छता ही सेवा है को लेकर जागरूखता अभियान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमारी के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान चलाया गया महाविद्यालय की प्राचार्य जी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर से स्वर्ग आश्रम रोड पर जागरूकता रैली निकाली तथा जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 जिसमें स्वच्छता व नो पॉलिथीन पर विशेष जोर दिया गया है। इस अभियान की थीम है “स्वाभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता।” इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान  का उद्देश्य सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना व अपने व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझाना है राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने स्वर्ग आश्रम रोड पर रैली निकालते हुए लोगों से बातचीत करके स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेविकाओं ने स्वर्ग आश्रम रोड पर पुलिस फायर स्टेशन के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया व प्लास्टिक और पॉलिथीन एकत्रित करके श्रमदान किया। स्वयंसेविकाओ ने जागरूकता रैली में स्वच्छता ही जीवन है, स्वच्छ रहो निरोग रहो ,वातावरण स्वच्छ करो बीमारियों को दूर करो जैसे जागरूकता फैलाने वाले नारों के साथ लोगों को जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना तोमर ने छात्राओं को स्वच्छता व स्वच्छ जीवन के महत्व को समझाया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने छात्राओं को अपने जीवन में स्वच्छता को शामिल करने व अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कहा।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!