श्री अन्न पर जागरुकता शिविर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुरोद्धार कार्यक्रम का योजन के अंतर्गत मिलेट्स (श्री अन्न) के उत्पादन एवं उपयोग में वृद्धि हेतु मिलेट्स (श्री अन्न) रेसीपी एवं उपभोक्ता जागरुकता दिवस का आयोजन गुरुवार को हापुड़ के नवीन मंडी स्थल पर किया गया।। इस योजन में किसानों व कृषि वैज्ञानिक शामिल हुए। जागरुकता दिवस का आयोजन कृषि विभाग मिलेट्स आटा, देशी घी, घर में तैयार मसाले आदि के स्टाल लगाए और शुद्धता की गारंटी का दावा किया।
जागरुकता शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत हापुड़ की अध्यक्ष रेखा नागर ने फीता काट कर व दीप प्रज्जवलित करके किया। उन्होंने शिविर स्थल पर लगाए गए स्टालों का निरीक्षण उन्हें उत्साहित किया। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सम्बोधित करते हुए मोटे अनाज बाजरा आदि की अधिक पैदावार करने पर जोर दिया और कहा कि मोटे अनाजों के सेवन से बीमारियां दूर भागती है।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537