पिलखुवा के 5 स्कूलों को नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग ने अमान्य स्कूलों पर शिकंजा कस दिया है। बीएसए ने पिलखुवा के पांच अमान्य स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस के जबाव के आंधार पर अब कार्रवाई होगी।
जिले में गली मोहल्लों में अमान्य स्कूल चल रहे हैं। जिसमें बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अब बेसिक शिक्षा विभाग ने अमान्य स्कूलों पर कार्रवाई कर दी है। पिलखुवा के पांच अमान्य स्कूलों को चिंहित करके उन्हें नोटिस दिए गए हैं। आगे नोटिस के जबाव के आधार पर कार्रवाई होगी। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि समय समय पर अमान्य स्कूल चिंहित किए जाते हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर