हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के गांव सालेपुर कोटला में पुलिस ने अवैध खनन के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मिट्टी का अवैध खनन करते डंपर और जेसीबी को कब्जे में लिया है।
मामला मंगलवार रात का है जब एसडीएम को सूचनी मिली कि गांव सालेपुर कोटला में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध खनन में शामिल तीन डंपर व एक जेसीबी को कब्जे में ले लिया। इन तीन डंपरों में से दो मिट्टी से भरे थे और एक खाली था। गिरफ्तार दोनों आरोपी ढबारसी के रहने वाले हैं जिनके खिलाफ पुलिस ने खनन व कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कार्रवाई की है।

कोविड में होने वाले ब्लड टेस्ट या कोई भी ब्लड टेस्ट घर बैठे कराएं. Healthians labs: 8755333320
