हापुड़, सीमन : लाकडाउन में शराब के अवैध कारोबार का धंधा थामे नहीं थम रहा है। धंधेबाज इधर-उधर से शराब लाकर कालाबाजारी में बेच रहे हैं।
थाना हाफिजपुर पुलिस ने गांव चित्तौली के घनश्याम को गांव के बम्बा पटरी से 16 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ठेले से शराब खरीद कर गांव में बेचने के लिए लेकर जा रहा था।