एक्सेल टूटने के कारण पलटा ऑटो, तीन यात्री घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित साईलो प्रथम के पास हापुड़ से खरखौदा जा रहा एक ऑटो एक्सल टूटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क हादसे के दौरान ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन यात्री घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने ऑटो को सीधा कराया और घायलों का हाल जाना।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार की रात का है जब हापुड़ से खरखोदा जा रहा एक ऑटो का एक्सेल अचानक टूट गया। एक्सल टूटने की वजह से तीन यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
