हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को पिलखुवा क्षेत्र में पुलिस बल के सहयोग से नौ प्रकरणों में ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध प्लाटिंग को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की टीम ने पिलखुवा के दिनेश नगर रोड पर गांव पबला में पीर के पीछे इंद्राज, रोहतास, मोहम्मद शहजाद और विनोद कुमार द्वारा 6000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, गांव औरंगाबाद दत्तेड़ी मोदीनगर रोड पर 3,000 वर्ग मीटर में विजेंद्र सिंह, सुरेश, डीलर हाजी हसन, नितिन, सतीश द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की, दिवाकर सिंह, नितिन, हाजी हसीन और डीलर सतीश द्वारा गांव औरंगाबाद दतेड़ी में 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, विनोद पुत्र लीले द्वारा परतापुर गांव के पास पिलखुवा में 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, अनीश कुरैशी द्वारा पबला मोदीनगर रोड पर संदोकडी मोड़ से आगे 2000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पवन लाल सैदपुरिया व हसीन द्वारा दतौड़ी गेट चौराहा पिलखुवा में 13000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुनील कुमार व अन्य द्वारा जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने गांव पिपलाबंदपुर दिनेश नगर रोड पिलखुवा में 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। मोहम्मद शाहिद पुत्र इदरीश द्वारा गांव खेड़ा धौलाना रोड मैनकाइंड फैक्ट्री के सामने पिलखुवा में 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग तथा अमित तोमर विशु तोमर और शाहिद द्वारा गांव खेड़ा धौलाना रोड पिलखुवा में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। एचपीडीए के इस अभियान में अवर अभियंता अंगद सिंह, वीरेश कुमार राणा, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।