जनपद के थानों में निरुद्ध वाहनों की नीलामी 30 मई को

0
160
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



जनपद के थानों में निरुद्ध वाहनों की नीलामी 30 मई को

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न थानों में करों के बकाया के अभियोग में निरुद्ध वाहनों की नीलामी 30 मई को हापुड़ के सहायक सम्भागिय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में की जाएगी। ये वाहन छिजारसी पुलिस चौकी, थाना धौलाना, टीपी नगर कोतवाली हापुड़, बाबूगढ़ हापुड़, हाफिजपुर, पिलखुवा से सम्बंधित 27 वाहन है। जिनमें अधिकांश थ्रीव्हीलर, मोटर कैब, गुड्स केरियर, टाटा मैजिक आदि शामिल है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में