अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता की हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में लग्जरी गाड़ी और 20 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वह विवाहिता को प्रताड़ित करते और उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
देहात क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 18 जनवरी 2024 को उसने अपनी बेटी की शादी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक के साथ की थी। शादी में पुत्री को 60 लाख रुपए का दान दहेज देकर विदा किया था। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में लग्जरी कार व 20 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी ना होने पर आरोपी उसकी पुत्री को तरह-तरह की यातनाएं देकर प्रताड़ित करते और उसकी हत्या का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867


