
अटल जी का राष्ट्र निर्माण में अतुल्यनीय योगदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के राजपूताना इंटर कॉलेज में मंगलवार को अटल स्मृति दिवस पर एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा की जिला अध्यक्ष कविता माधरे ने की और मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठि का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद इस संकल्प के साथ किया गया कि वह अटल जी के विचारों, आदर्शों तथा सिद्धांतों को जन जन तक पहुंच जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी का एक ऐसा व्यक्तित्व था जिसने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और विपक्ष को सदैव मान दिया, सम्मान दिया तथा राष्ट्रीय हित को सदैव सर्वोपरि रखा। उनके आदर्श व सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अटल जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि इस योजना ने गांव की तस्वीर बदल दी।
भाजपा की जिला अध्यक्ष कविता माधरे ने कहा कि अटल जी का प्रधानमंत्री काल सदैव स्वर्णिम काल के रूप में याद किया जाता रहेगा। वह परस्पर संवाद करके सहमति से कार्य करने के पक्षधर थे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, मोहन सिंह व श्यामेंद्र त्यागी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























