धनोरा गांव में सर्विस मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण का मिला आश्वासन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा में मेरठ हापुड़ बाईपास हाईवे संख्या 334 पर सर्विस मार्ग के लिए भूमि का अधिग्रहण होगा। इस मामले में किसान एन एच ए आई के मेरठ के पीडी से मिले जिन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सर्विस रोड के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
हाईवे निर्माण के दौरान धनौरा के पास सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर काफी हंगामा हुआ था। डेढ़ महीने तक भाकियू युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने धरना भी दिया था जिसके बाद अस्थाई सर्विस रोड बना दी गई लेकिन बीच में इसे बंद करने का प्रयास भी किया जाता रहा। ऐसे में स्थाई समाधान के लिए ज्ञानेश्वर त्यागी पीडी से मिले और मामले में कार्रवाई की मांग की जिसके बाद उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

