एएसपी ने बहादुरगढ थाना का निरीक्षण किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने गुरुवार को जनपद हापुड के थाना बहादुरगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया और गार्द की सलामी ली।अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन करने के साथ ही कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मैस, मालखाना, बंदीगृह, शस्त्रागार, अभिलेखों व साफ-सफाई आदि को चैक किया।अपर पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

