बाबूगढ़ में निकली अष्टमी पंखा यात्रा

0
36
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



बाबूगढ़ में निकली अष्टमी पंखा यात्रा

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): अष्टमी के पर्व पर जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक यात्राओं का आयोजन किया गया। बाबूगढ़ छावनी में अष्टमी पंखा यात्रा निकाली गई तो सिमरौली में मां चंडी की पालकी यात्रा में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिस भी मार्ग से यात्रा निकली वह भक्ति के रंग में रंग गया। श्रद्धालुओं ने मैया का गुणगान किया। बाबूगढ़ में स्थित बाबा फार्म हाउस से अष्टमी पंखा यात्रा शुरू हुई जो की चंडी मंदिर, शिव मंदिर, डिपो रोड आदि मार्गों से होते हुए बाबूगढ़ के चंडी मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। अष्टमी पंखा यात्रा को देखने के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंचे जहां उन्होंने मैया की झांकी के साथ-साथ भगवान भोले, मां काली का अखाड़ा के भी दर्शन किए। इस अवसर पर भोले के भक्त भी जमकर झूमे जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दृश्य को भक्तों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिस भी मार्ग से अष्टमी पंखा यात्रा निकला वहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में शामिल कलाकारों ने कर्तब दिखाएं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह अष्टमी पंखा यात्रा निकाली गई जोकि बाबूगढ़ के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। इस अवसर पर भक्तों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और मैया को भोग लगाया। साथ ही प्रसाद भी वितरित किया। वहीं सिंमरौली में पालकी यात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। मैया की एक झलक पाने को भक्त बेताब दिखाई दिए। सिमरौली के विभिन्न क्षेत्रों से पालकी यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर जय माता दी के उद्घोष से माहौल गूंज उठा।

30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483