वैदिक सिद्धांतों से गूंजा आर्य समाज
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):आर्य समाज हापुड़ में ज्ञान ज्योति पर्व के अंतर्गत शनिवार का सत्र भक्ति, वैदिक सिद्धांतों और आध्यात्मिक चिंतन से ओतप्रोत रहा। श्रद्धा और समर्पण के साथ वैदिक यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें यजमान राकेश गुप्ता, अजय कुमार शर्मा एवं श्रेय अग्रवाल ने अपनी पत्नियों के साथ यज्ञ में आहुतियां अर्पित की। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से संपूर्ण वातावरण पावन ऊर्जा से भर उठा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति एवं वैदिक परंपरा का दिव्य अनुभव प्राप्त हुआ।
भजन सत्र में भजनोपदेशक पं. दिनेश पथिक ने अपनी सुमधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज ने वेदों के शाश्वत सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जब-जब वेदों की अवहेलना हुई, समाज को हानि उठानी पड़ी। उन्होंने कहा कि यदि परमात्मा अवतार लेता, तो संसार की व्यवस्था कौन संभालता? उन्होंने स्पष्ट किया कि परमात्मा सर्वशक्तिमान, अति सूक्ष्म और पापरहित है, जो किसी भी कार्य के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहता।
कार्यक्रम में प्रधान पवन आर्य, सुरेंद्र कबाड़ी, प्रतिभा भूषण, शशि सिंघल, अनिल आर्य, नीरज आर्य, सुभाष आर्य आदि उपस्थित थे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
