एआरटीओ ने 9 वाहनों का चालान, 5 प्राइवेट वैन व बस को किया सीज

0
34








एआरटीओ ने 9 वाहनों का चालान, 5 प्राइवेट वैन व बस को किया सीज

हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद हापुड़ में अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट और निजी वाहनों के व्यवसायिक उपयोग  करने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 9 वाहनों का चालान किया गया।  5 प्राइवेट वैन, ऑटो, ई-रिक्शा तथा 1 बस को सवारियां ढोने के अभियोग में टीपी नगर चौकी में बंद किया गया। वाहनों के विरुद्ध अभियान में ए आर टी ओ रमेश चौबे, पी टी ओ आशुतोष उपाध्याय द्वारा चलाया गया। वाहन चालकों को सचेत किया गया कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करे। उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान 15 जून तक माह अनवरत रूप में जारी रहेगा। वाहन स्वामियों से ARTO विभाग की अपील है कि ऐसे ई-रिक्शा जिनका पंजीयन नहीं हो सकता है, उसे स्वयं ही कटवा कर स्क्रैप करा लें। सवारी में संचालित प्राइवेट वाहनों का संचालन टैक्सी में परिवर्तित करा कर परमिट प्राप्त कर ही संचालन करें। जिन स्कूली वाहनों के फिटनेस समाप्त है। उनका प्रपत्र वैध करा कर ही संचालन करें।

सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here