हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आखल भारतीय ब्राहमण महासभा ने असामाजिक तत्वों द्वारा तरुण शर्मा पर हमला कर बुरी तरह करने घायल करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चिन्ता व्यक्त की है और सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
महासभा के वेद प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा शास्त्री, मनोज भारद्वाज सहित अनेक लोग सोमवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और बताया कि गांव श्यामपुर में तरुण शर्मा पर कुछ लोगों ने 14 मई-2025 को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। थाना हापुड़ देहात में नामजद रिपोर्ट दर्ज है और आरोपी खुलेआम घूम रहे है।
महासभा ने जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को एक ज्ञापन देकर हमलावारों की गिरफ्तार करने की मांग की है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
