हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने आन डिमांड तमंचे बनाकर सप्लाई करने वाले हथियारों के दो धंधेबाजों को उनके ही घर से धर दबोचा। पुलिस ने धंधेबाजों के कब्जे से 12 देशी तमंचे, 12 अधबने तमंचे, चार खोखा कारतूस तथा तमंचे बनाने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि अवैध हथियारों के धंधे का इनपुट मिलने के बाद धौलाना पुलिस ने गांव देहरा के मौहल्ला मिर्चीयान में एक ठिकाने पर छापा मारी की और मौके से अनीस व रियाजुल को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 12 तमंचे, 12 अधबने तमंचे, चार खोखा कारतूस और तमंचे बनाने में इस्तेमाल औजार बरामद किए है।
पकड़े गए हथियारों के धंधेबाजों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे दोनों डिमांट के मुताबिक अपने घरों व खेतों में तमंचे तैयार कर बदमाशों को 5 से 6 हजार रुपए में बेचते थे और आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे। पुलिस अपराधियों की कुंडली खंगाल कर सम्पत्ति का ब्यौरा एकत्र करने में जुटी है।