अन्य जिलों व राज्यों के शस्त्र धारक हापुड़ से खरीद रहे कारतूस

0
1056







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों समेत दिल्ली के शस्त्र धारक हापुड़ से कारतूस खरीद रहे हैं। ऐसे में हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद समेत दिल्ली के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा है और लाइसेंस धारकों द्वारा जिले से खरीदे गए कारतूसों के इस्तेमाल का ब्यौरा मांगा गया है। यह भी जानकारी मांगी गई है कि जिला स्तर पर पिछले पांच वर्षों में लाइसेंस धारकों ने कितने कारतूस खरीदे और इनका इस्तेमाल कहां किया?
आपको बता दें कि हापुड़ में रिवाल्वर के कारतूस 32 बोर की कीमत 130 रुपए, राइफल के 315 बोर के कारतूस की कीमत 160 रुपए, बंदूक एलजी 12 बोर कारतूस की कीमत 180 रुपए, बंदूक छर्रा 12 बोर की कीमत 130 तथा बंदूक कारतूस 12 बोर की कीमत 60 से 70 रुपए है।

शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here