टूटने से बचा एक और परिवार, तीन बच्चों का भविष्य संवारा

0
1176
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के महिला थाने की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है। जहां उसने एक परिवार को टूटने से बचा लिया। करीब चार काउंसलिंग के पश्चात पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए जिससे तीन बच्चों का भविष्य भी संवर गया। अलग होने की दहलीज पर खड़े पति-पत्नी को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक मनु चौधरी तथा दरोगा जय प्रकाश उपाध्याय ने अलग होने से बचा लिया।


11 वर्ष पूर्व हुई थी शादी:
आपको बता दें कि हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी एक युवती की शादी 11 साल पहले बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के पश्चात पति-पत्नी के तीन पुत्र हुए। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे परेशान करने लगा जिसके बाद उसने 25 मई को महिला थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पति को भी थाने बुलाया। चार काउंसलिंग के पश्चात पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें व उनके बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288: