हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी की डिपो रोड पर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक परिणाम घोषित किए गए। इस दौरान अव्वल आने वाले करीब 45 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें उन्होंने विभिन्न विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स तैयार किए। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्रों का मनोबल बढ़ाया। स्कूल पहुंचे बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की नीति बेहद प्रशंसनीय है। उनके बच्चे शिक्षकों की मेहनत व प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व की बदौलत सफलता हासिल कर रहे हैं।
वहीं सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य स्वाति वर्मा ने बताया कि 45 बच्चों को पुरस्कृत किया गया है। कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले छात्र ज़ैद ने 98.9% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान वंशिका, मुस्कान, भावना, मानवी, तन्वी, तान्या, अदिति, रॉबिन आदि को पुरस्कृत किया गया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

