श्री राधाकृष्ण संकीर्तन का वार्षिकोत्सव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री राधाकृष्ण संकीर्तन मंडल का 32वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया और दो दिवसीय संकीर्तन में भक्तों ने श्री राधाकृष्ण की भक्ति से ओत-प्रोत भजनों पर नृत्य किया।
प्रसिद्ध भजन गायक चेतन ब्रजवासी व विरेंद्र हरि ने भजनों के माध्यम से श्री राधाकृष्ण की लीलास्थलियों का वर्णन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भक्तजनों ने भी भजनों पर जमकर नृत्य किया। मंडल की ओर से आयोजित प्रसादी में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर ब्रज के प्रति अपनी अटूट आस्था व्यक्त की। मंडल की ओर से संरक्षक देवेंद्र सक्सेना एडवोकेट, शांति स्वरुप, गिरीश शर्मा, शिवकांत गर्ग आदि ने स्वागत किया।