हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में ग्रह कलेश के चलते एक युवक ने घर के बाहर अस्थाई दुकान को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामला पलवाड़ा रोड का है जहां बृजघाट निवासी महिला मल्लो ने थाने में दी तहरीर के अनुसार वह ब्रजघाट पलवाड़ा रोड पर रहती है जहां किराए के मकान के बाहर परिवार के पालन पोषण के लिए उसने चाय, बिस्किट की छोटी सी दुकान बनाई हुई है।
महिला का आरोप है कि उसका पति ओम सिंह निवासी गजरौला शराब का आदी है जिसके चलते वह अपने पति से परेशान होकर अलग रहने को मजबूर है। मंगलवार की रात उसका पति महिला के घर पहुंचा और अभद्रता करने लगा। महिला ने घर का दरवाजा बंद कर दिया जिससे गुस्साए पति ने उसकी दुकान में आग लगा दी। इसमें हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।