गौवंश की मौत से खफा हिंदू संगठन का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हिंदू सनातन महासंघ रक्षा समिति ने जनपद के ब्लाक गढ़मुक्तेश्वर व सिम्भावली में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने की मांग की है और महासंघ ने जिलाधिकारी को इस सिलसिले में एक ज्ञापन दिया है।
सगठन के जिला प्रभारी विपिन तोमर, राजकुमार तोमर आदि ने बताया कि गत दिनों 11 वोल्ट की लाइन टूट कर गिरने से आधा दर्जन गौवंश की मौत हो गई थी। उनकी मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया जाए और सड़कों पर घूम रहे गौवंश को गौशाला भेजा जाए।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सनातनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता परविंदर चौधरी आदि के नेतृत्व में सैकड़ों हिंदू नेता कलैक्ट्रेट पर एकत्र हुए और मांग के समर्थन में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को एक ज्ञापन दिया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
