आनंदा ने आयोजित किया चार दिवसीय डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): भारत में डेयरी कौशल के लिए उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत आनंदा ने अमर सिंह कॉलेज लखावटी बुलंदशहर (उ.प्र.) में चार दिवसीय डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर डेरी स्किल्स इन इंडिया ने 16 से 20 दिसंबर 2024 तक अमर सिंह कॉलेज लखावटी बुलंदशहर में चार दिवसीय डेयरी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। आनंदा का उद्देश्य छात्रों को डेयरी उद्योग से जुड़े व्यावसायिक कौशल में दक्ष बनाना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन, सैंकड़ों प्रतिभागियों को आनंदा के डेयरी फार्म और कैटल फीड प्लांट का दौरा कराया गया। इस एक्सपोज़र विज़िट के दौरान छात्रों ने डेयरी फार्म प्रबंधन, पशु आहार निर्माण और अन्य व्यावसायिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। आनंदा के विशेषज्ञों ने उन्हें फार्म संचालन की प्रक्रियाओं और तकनीकों पर व्यावहारिक सत्र के माध्यम से शिक्षित किया। छात्र और छात्राओं ने आनंदा की गोशाला का भ्रमण किया और गोपालन की जानकारी हासिल की।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल डेयरी प्रबंधन के विभिन्न आयामों को समझा, बल्कि डेयरी उद्यमिता को एक स्थायी व्यवसाय के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी महसूस किया। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अपने करियर निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस फॉर डेरी स्किल्स इन इंडिया के इस प्रयास ने छात्रों को न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।
आनंदा चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित का मुख्य उद्देश्य छात्रों को डेयरी फ़ार्म, पशुपालन , गो सेवा की ट्रेनिंग देना है जिससे छात्र व् छात्राएँ भविष्य में रोजगार पा सके। उक्त ट्रेनिंग आनंदा के अधिकारी द्वारा दी गई ।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264