गजरौला में बेकाबू दूध कैंटर ने सड़क पर बरपाया कहर, उपेड़ा निवासी एक किशोरी की मौत
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): अमरोहा के हसनपुर मार्ग पर एक दूध का खाली कैंटर बेकाबू होकर दौड़ गया। पहले उसने सड़क किनारे पर खड़े सवारियों से भरे मैजिक को रौंदा और फिर बाइक मिस्त्री की दुकान में घुस गया।
इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हुए हैं। जबकि मैजिक सवार एक किशोरी की मृत्यु हो गई है। हादसे के बाद हलचल मच गई। मौजूद भीड़ ने कैंटर के चालक को पकड़कर पीट दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इधर-उधर अस्पतालों में भर्ती कराकर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा रविवार की दाेपहर करीब डेढ़ बजे का है। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी राधेश्याम, उनकी पत्नी सीमा, बेटी आयुषी, 17 वर्षीय मधु पुत्री पिंटू, रीना व उसकी पुत्री कृतिका, राजू व उसकी पत्नी सोना, बेटा अक्षय, मोनिका, दीपक, यश, राजवती, एकता निवासी सोनिका बिहार दिल्ली, एक ही मैजिक में सवार होकर हसनपुर के ढवारसी स्थित रिश्तेदार प्रेमशंकर के घर पर आयोजित होने वाले जागरण में शामिल होने के लिए जा रहे थे
यह मैजिक गजरौला में हसनपुर मार्ग पर अजीम कॉप्लेक्स के सामने खड़ा था और उसमें सवार लोग पानी पी रहे थे। इन्हीं के पास में एक बाइक सवार संजय अपनी पुत्री सिम्मी निवासी गांव शाहपुर थाना मुक्तेश्वर भी खड़े थे। इसी बीच चौपला दिशा से मदर्स डेरी दूध का एक खाली कैंटर ने पहले मैजिक में टक्कर मारी, फिर बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदते हुए बाइक मिस्त्री मुनेश सैनी की दुकान में घुस गया। इस दौरान कई लोग व बाइकें कैंटर के नीचे फंस गईं।
तत्काल लोग व पुलिस ने बाइक को निकालकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि इस हादसे में मौके पर ही मधु की मृत्यु हो गई। उसे पहले सीएचसी लेकर गए। वहां पर मृत घोषित होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि 12 लोग घायल भी हुए हैं।
लोगों ने पीट दिया ड्राइवर
हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कैंटर चालक प्रेमपाल निवासी गांव पाठकपुर थाना रजपुरा जिला संभल को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लेकर सीएचसी में भर्ती कराया।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700