एक शाम गीतों भरी शाम आपके नाम का आयोजन

0
276






एक शाम गीतों भरी शाम आपके नाम का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हमारा प्यारा हिंदुस्तान साहित्य संस्थान के तत्वाधान में एक काव्य संध्या आयोजित की गई। यह काव्य संध्या गीतों भरी शाम आपके नाम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से रचनाकार उपस्थित थे। गीतकारो ने एक से बढ़कर एक गीतों की झड़ी लगा दी। कार्यक्रम बहुत ही सुंदर व अविस्मरणीय । कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पूर्णिमा मलतारे ने मां शारदे की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीयूष योगी, अध्यक्षता सुभाष कुशवाहा , विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कवि अशोक गोयल , तिलोकचंद फतेहपुरी अंजना जैन जयवीर सिंह पुणे रहे। कवि निर्दोष जैन के गीतों ने मंच पर अनुपम प्रस्तुति दी सभी रचनाकार झूमने लगे कार्यक्रम देर रात तक चला। एस के रूप विशिष्ट अतिथि संपादक सम्यक क्रांति अखबार छत्तीस गढ़,मीनू झा ,सुनील सरगम,सभा यादव,पंडित नरेंद्र द्विवेदी,हास्य कवि रमेश शुक्ला ,अभिषेक मिश्रा,मीनू राजेश शर्मा ,अनुज पाठक,ईश्वर चंद्र जायसवाल,दिलीप कुमार शर्मा दीप रमा बहेड़, सुशीला इटखोरी,प्रो मीना श्रीवास्तव,सुशील पाठक,मास्टर रामजी लाल वर्मा, जय श्री जोशी दुबई,अविनाश खरे,मीता लुनिवाल,कविता सिंह श्रुति, नीलिमा शर्मा गाजियाबाद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृपा गौतम ने किया।कार्यक्रम के अंत में कवि निर्दोष जैन ने देश भर से पधारे सभी कवियों का धन्यवाद अदा किया।

Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here