VIDEO: घर में लगी आग से 50 हजार का सामान जलकर राख

0
40
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर में गुरुवार को एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस दौरान टीवी, तार व अन्य उपकरणों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने धीरे-धीरे कमरे को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। करीब आधे घंटे बाद जब घर के पास खड़े लोगों को आग दिखाई दी तो उन्होंने आग को बुझाने की कवायद शुरू कर दी। इसके बाद करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि मकान मालिक का इस दौरान करीब 50 से 70 हजार रुपए का नुकसान हो गया।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर में मनोज कुमार पुत्र किशनचंद का मकान है। घर में बच्चे मनोज व अन्य लोग रहते हैं जो गुरुवार की सुबह घर का ताला लगा कर कहीं चले गए। इसी बीच शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पड़ोसियों ने मनोज को फोन कर मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर मनोज मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। इस दौरान लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर समय रहते काबू पाया मनोज ने बताया कि घर में रखा करीब 50 से 60 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग ने इस दौरान टेलीविजन, तार, बोर्ड, उपकरणों के साथ अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here