टूटी पुलिया में एम्बुलैंस फंसी, नागरिक परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला अम्बेडकर नगर में एक पुलिया के टूटा होने के कारक नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोग गिर कर चोटिल हो रहे है। नगर पालिका हापुड़ सुनने को तैयार नहीं है। यह पुलिया मौहल्ले की गली नम्बर 8 से पटना बिजली व मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले स्थान पर है। शुक्रवार को एक मरीज को लेने आई एम्बुलैंस भी टूटी पुलिया में फंस गई। नागरिकों ने बड़ी मशक्त के बाद एम्बुलेंस को बाहर निकाला।
मौहल्ला अम्बेडकर के लोगों ने बताया कि गली नम्बर-8 व मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क की एक चौड़ी नाली पर पुलिया काफी समय से टटी पड़ी है जिससे आए दिन ई रिक्शा, स्कूटरी व बाइक पलट जाती है और वृध्द व बच्चे चोटिल हो रहे है। है शुक्रवार की सुबह एक मरीज को लेने जब एम्बुलैस आई तो एम्बुलैंस भी टूटी पुलिया में फंस गई। नागरिकों ने बड़ी मशक्त के बाद एम्बुलैंस को बाहर निकाला और मरीज को अस्पताल पहुंचाया। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ का ध्यान इस ओर कई बार दिलाया गया है, परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है। नागरिकों की मांग है कि कोई बड़ा हादसा होने से बचा के लिए पुलिया की जल्दी मरम्मत की जाए ताकि नागरिक राहत महसूस करें।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
