
एलायंस ने लगाया निशुल्क चाय वितरण कैम्प
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):एलायंस क्लब हापुड माधव ने मंगलवार की सुबह एक निःशुल्क चाय व बिस्कुट वितरण का कैम्प सिटीप्लाजा के बाहर लगाया और राहगीरो को मुफ्तचाय वितरित की। क्लब के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुबह के समय काफी ठंड बढ़ गई है,इसके लिए क्लब के द्वारा एक चाय का कैंप लगाया गया जिसमें 250 लोगों ने चाय पीकर ठंड से राहत महसूस की। क्लब के सचिव अनुज गोयल ने बताया कि संस्था गर्म कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम शुरू करेगी।
सहयोग करने में क्लब के संरक्षक अनुज मित्तल, मयंक गर्ग,सुधीर गुप्ता,सौरभ मित्तल,भुवन जैन,सचिन चौधरी ,अरुण जिंदल,दीपक गर्ग,अनूप सिंह,प्रदीप गर्ग,शशांक अग्रवाल,अरुण त्यागी आदि का सहयोग रहा।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























