कबीर नगर के कर्री गांव में हुड़दंग पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): होली पर्व पर संत कबीर नगर हापुड़ जनपद के थाना महुली के गांव कर्री में हुडदंग में घायल का अभियोग पंजीकृत कराने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल ने गुरुवार को हापुड़ में ज्ञापन दिया।
संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार त्यागी ने ज्ञापन में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है। उन्होंने घायल पीड़ित पक्ष संजय तिवारी व उनके परिवारजन का अभियोग पंजीकृत करने की मांग की है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

