संभल घटना से हापुड़ में भी अलर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रविवार के दिन सम्भल में हुई घटना के लेकर वैस्टर्न यूपी में पुलिस व प्रशासन को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही जनपद हापुड़ भी अलर्ट मोड़ पर है। रविवार की रात को पुलिस ने जनपद भर में संवेदनशील इलाकों में गश्त की और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे है। खुफिया तंत्र सोशल मीडिया की निरंतर मोनिटरिंग कर रहा है। मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर स्वयं जोन के के अंतर्गत वाले जनपदों की मोनिटरिंग कर रहे है।
जनपद हापुड़ के पुलिस अफसरों ने पुलिस बल के साथ विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त की और नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील के साथ ही कहा कि अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point