अवैध ठिकानों पर बिकने वाली शराब जहरीली हो सकती है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ प्रकाश सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध अड्डों पर बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली हो सकती है। तथा मिथाइल एल्कोहल भी हो सकता है, जो एक विष है जिसके अल्पमात्र सेवन से आंखों की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
बता दें कि शराब के धंधेबाज आर्थिक लाभ के लिए अन्य प्रांतों से अवैध मदिरा की तस्करी, विभिन्न तरीकों से अवैध मदिरा का निर्माण कर बिक्री करते है। अवैध रुप से तैयार शराब में रसायनों के मिश्रण की सम्भावना अधिक रहती है। ये रसायन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और आगामी होली पर्व पर अवैध मदिरा की बिक्री करने के लिए धंधेबाज सक्रिय हो सकते है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

