या हुसैन की सदाओं के बीच निकाला अलम का जुलूस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिया मोहर्रम कमेटी द्वारा बुधवार को हापुड़ में हजरत इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला के सफर की याद में कोटा सादात स्थित इमामबाड़ा एजाज हुसैन मैं मजलिस का आयोजन किया गया इसके पश्चात अमारी, जुलजनाह व अलम का जुलूस निकाला गया इस दौरान गलियों में या हुसैन की सदाएं गूंजती रही
इस दौरान मौलाना सिब्ते हसन तुराबी ने तकरीर करते हुए कहा कि रसूल हजरत मोहम्मद साहब की वफात के 50 साल बाद तख्ते खिलाफत पर माफिया का बेटा फासिको फाजिर यजीद ने अपना हक में बैअत लेना शुरू की। वलीद मलाउन ने हजरत इमाम हुसैन को अपने दरबार में बुलाकर यजीद अलाउन के लिए बैअत चाही लेकिन मौला हुसैन ने यजीद को खलीफा मानने से इंकार कर दिया और यजीद के हुक्म पर इमाम हुसैन को अपने परिवार व अजीज लोगों के साथ मदीना छोडना पड़ा। जिसकी याद में गम का इजहार किया जा रहा है।
जुलूस कोटला सादात से शुरु होकर फूलगढ़ी, हर्ष कालोनी की गलियों से होते हुए रेलवे लाइन के पास कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में अतहर अब्बास और हमनवां ने सोज खानी व मर्सिये खानी की। आसिफ अली व काविश ने जुलूस ए अमारी, ‘अलम व मात्मी दस्ते के साथ नोहा वानी की। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
