एकेपी डिग्री कालेज की छात्राएं स्मार्ट फोन पाकर खुश हुई
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आर्य कन्या महाविद्यालय में तकनीकी रूप से दक्ष बनाने एवं अच्छी शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल आढती ने किया समारोह का शुभारंभ सांसद व विधायक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।सांसद ने छात्राओ को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे स्मार्ट फोन व टेबलेट का उपयोग ज्ञान वर्धन के लिए करें।कालेज के सचिव अनिल अग्रवाल टीटू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कालेज प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य,बिजेंद्र गर्ग लोहे वाले प्राचार्या प्रो. साधना तोमर,शिक्षिकाएं सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622