जुलूस निकालने पर पुलिस ने एक और ग्राम प्रधान को दिखाई हवालात

    0
    882
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी विजेता प्रतिबंध के बावजूद जुलूस निकालने व जश्न मनाने से नहीं मान रहे है और पुलिस ऐसे आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज रही है। नया मामला थाना सिम्भावली के गांव हिम्मतपुर का है।
    गांव हिम्मतपुर के प्रधान पद पर मुजम्मिल को निर्वाचित घोषित किया गया है। गांव पहुंचने पर नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ गांव में जुलूस निकाला। इस जुलूस के काफिले में कारें व बाइक भी शामिल हुई। जिसपर लोग प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की।
    पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान मुजम्मिल व उनके समर्थक शादाब, शालिम, जिशान, फरमान, आरिफ व सलीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुलूस में शामिल एक आल्टो कार व स्कार्पियों तथा चार बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 188/269/270 तथा महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।

    लॉकडाउन में सीसीटीवी से रखें अपनी दुकान, शोरुम पर नज़र, अभी कॉल करें: