
ए.आई. आधारित म्यूचुअल फंड एनालिसिस एप्प ‘सैफरॉन ए.आई.’ तैयार कर की लॉन्च
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पूर्व छात्र एवं आई आई टी बनारस से बी. टेक पास कुशाग्र अग्रवाल ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता टेक्नोलॉजी के आधार पर म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए, उनके निवेश को एनालिसिस करने के लिए विशेष ऐप सैफरॉन ए आई (Saffron AI) तैयार किया है। इस ऐप को उनके पिता, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व उपमहाप्रबंधक सतीश कुमार ने पूजा एवं विधि विधान के बाद पारिवारिक समारोह में लांच किया।
इस मौके पर सतीश कुमार ने बताया कि म्युचुअल फंड में निवेश मार्केट रिस्क के अधीन होते हैं। अतः निवेशकों को वित्तीय सलाहकार से राय लेकर एवं स्कीम संबंधी दस्तावेज को पढ़कर ही निवेश करना चाहिए तथा समय-समय पर इसका रिव्यू करा लेना चाहिए जिससे कि वह अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकें एवं संभावित नुकसान से बच सकें। अगर निवेशक चाहें तो वह डायरेक्ट भी निवेश कर सकते हैं। बिना किसी जानकारी के म्यूचुअल फंड में निवेश में नुकसान भी हो सकता है।
कुशाग्र अग्रवाल ने बताया बताया कि इस ऐप के माध्यम से जो भी म्युचुअल फंड संबंधी निवेश हैं। उन सबकी वैल्युएशन, निवेशक इस ऐप पर देख सकता है। भले ही वह निवेश किसी भी माध्यम से, किसी भी म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा किया गया हो। इस ऐप पर निवेशक को उनके निवेश में प्रतिदिन होने वाले उतार चढ़ाव की जानकारी मिलती रहती है तथा फंड में उनकी यूनिट्स की संख्या एवं नेट एसेट वैल्यू की भी जानकारी मिलती रहती है। यह एप्प पूरी तरह से सुरक्षित है तथा वित्त का बुनियादी जानकारी प्रदान करना ऐप का उद्देश्य है।
इस एप्प द्वारा लगभग म्यूचुअल फंड की लगभग 36,000 स्कीम का 20 वर्षों का डाटा एनालिसिस किया गया है जिसके आधार पर निवेशक को उसकी निवेश की स्कीम में मिल रहा रिटर्न अथवा नुकसान की प्रतिशत एवं धनराशि की जानकारी दी गई है। साथ ही ऐसे फंड्स की भी जानकारी दी गई है जो कि इलीट फंड की कैटेगरी में रखे गए हैं। इन इलीट फंड्स ने निफ़्टी 500 की बढ़ोतरी को भी आउटपरफॉर्म किया है। वो निवेशक जिन्होंने इन स्कीम में निवेश किया था, उनका रिटर्न, अन्य स्कीम के रिटर्न से ज्यादा रहा तथा निवेशक को अधिक लाभ मिला।
कुशाग्र ने बताया कि यह ऐप सैफरॉन ए आई ( Saffron AI) एंड्राइड तथा एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। प्रमोशन योजनांतर्गत प्रथम 10,000 निवेशक, इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं तथा निःशुल्क ही अपने म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो का एनालिसिस कर सकते हैं। इस ऐप में वित्तीय क्षेत्र सम्बन्धी खबरें, जिनका मार्केट पर प्रभाव पड़ता है, उनकी डिटेल्स भी उपलब्ध कराई गई है।
वित्तीय क्षेत्र में ए आई टेक्नोलॉजी आधारित म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में देश का यह पहला ऐप है, जिसके निर्माण में कई सॉफ्टवेअर इंजीनियर्स का सहयोग मिला। वित्तीय क्षेत्र की पॉलिसीज एवं ग्राहकों की ज़रूरतों की जानकारी एवं सहयोग सतीश कुमार द्वारा किया गया।। कुशाग्र ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने माता पिता को दिया। कुशाग्र की माता संगीता अग्रवाल एस. एस. वी. डिग्री कॉलेज हापुड़ में केमिस्ट्री की प्रोफेसर हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
