हापुड़ सहित वैस्ट के जिलों में अग्निवीर भर्ती शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आग्नवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करें और यह भर्ती मेरठ में होगी।
वर्ष 2025 2026 के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरत समेत 13 जिलों के युवाओं के लिए इसमें मौका होगा। आठ मार्च से आवेदन किये जा सकेंगे। अप्रैल में लिखित परीक्षा होगी। नवंबर/दिसंबर में मेरठ में ही भर्ती रैली होगी।
सेना भर्ती बोर्ड मेरठ के निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले ने बताया कि भारतीय सेना में 2025-2026 के अग्निवीर भारती प्रकिया शुरू हो गई है। आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। आठ मार्च से अवेदन शुरू होंगे कलिखित परीक्षा अप्रैल में होगी। वहीं भर्ती रैली नवंबर/ दिसंबर में होगी। इस साल भर्ती मेरठ में होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड, गाजयाबाद, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर समेत 13 जिलों के अभ्यर्थी बढ़-चढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेजः आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, एनसीसी सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र आदि तैयार रखें। निदेशक कर्नल सत्यजीत वेबले ने बताया कि किसी भी आवेदक को फार्म भरने में किसी तरह की परेशानी हो तो सेना भर्ती कार्यालय मेरठ में सपर्क कर सकते हैं। साथ ही www.jomindianarmy.nic in वेबसाइट को देखते रहें । सभी अभ्यर्थी अपना मोवाइल नंबर, ईमेल आईडी अपडेट करें”।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

