विधायक के आश्वासन के बाद काम पर लौटे सिंभावली शुगर मिल में तैनात कर्मचारी

0
35








विधायक के आश्वासन के बाद काम पर लौटे सिंभावली शुगर मिल में तैनात कर्मचारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारियों का धरना मंगलवार को विधायक हरेंद्र तेवतिया के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। पिछले कई दिनों से कर्मचारियों तथा प्रबंधन के बीच गतिरोध चल रहा था जिसे विधायक के आश्वासन के बाद समाप्त कराया गया। मिल कर्मचारी के काम पर वापस लौटने से प्रबंधन को भी राहत मिली है।
अवकाश के कार्य का भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर सिंभावली शुगर मिल में तैनात कर्मचारियों ने अप्रैल के महीने में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया था। उस दौरान कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया था। धरना समाप्त होने के बाद शुगर मिल ने मांगों को मानते हुए धरने के दौरान का वेतन भी देने का आश्वासन दिया था लेकिन धरने के दौरान का वेतन काट लिया गया जिससे कर्मचारियों का गुस्सा एक बार फिर बढ़ गया और कर्मचारियों ने पांच दिन पहले एक बार फिर धरने पर बैठने का फैसला लिया। सिंभावली शुगर मिल ने भी “काम नहीं तो वेतन नहीं” के पोस्टर चस्पा कर दिए। दोनों के बीच गतिरोध होता देकर विधायक हरेंद्र तेवतिया मंगलवार को धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों तथा मिल प्रबंधन से बातचीत की। दोनों पक्षों से हुई वार्ता के बाद मिल प्रबंधन ने हड़ताल के दौरान काटा गया वेतन देने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी वापस काम पर लौट गए।

घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here