बेटी की डोली उठने के बाद उठी पिता की अर्थी

0
1298









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बेटी की डोली उठने के बाद पिता की मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया। बृजघाट में दंडी स्वामी स्कूल के पास रहने वाले प्रदीप कुमार की बेटी ट्विंकल की शादी हापुड़ से तय हुई थी। 28 नवंबर की रात धूमधाम से बरात आई और फेरों की रस्म अदा कर तारों की छांव में बेटी की विदाई की गई। बेटी की विदाई के कुछ समय बाद ही पहले से बीमार चल रहे पिता प्रदीप की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने प्रदीप को स्थानीय चिकित्सक के यहां भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। बेटी की विदाई के बाद पिता की अर्थी उठने से सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here