हापुड़, सीमन/सुरेंद्र शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मिसाल पेश करते हुए मंगलवार को चार वर्षीय गुमशुदा बच्ची को उसके परिवार से मिलाया है। दरअसल बाबूगढ़ कैंट में एक बच्ची घूम रही थी जिससे पुलिस ने पूछताछ की। इसी दौरान कॉन्स्टेबल अलका बच्ची को अपने साथ थाने ले आई और परिजनों को ढूंढने की कोशिशें तेज कर दीं।
इस दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से परिवार को खोजा। सूचना पाकर बच्ची के परिवार वाले बाबूगढ़ थाना पहुंचे और बच्ची को देख खुश हुए। उन्होंने बाबूगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया। बच्ची को देख परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
