हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गत आठ वर्ष से धोखाधड़ी के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि जनपद हमीरपुर के गांव खंडेह के छोटे लाल उर्फ छोटू सिंह के विरुद्ध थाना हापुड़ में धारा 406,420, 467, 120 बी के तहत मुकद्दमा दर्ज वर्ष 2013 में हुआ था। तभी से वह फरार था। पुलिस ने आरोपी को हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery, अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
